Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका: सीएम शिवराज @shivraj के साले आए शिवपुरी, जीजा की सरकार पर निशाना साधकर बोले, क्या किया भाजपा ने 15 सालों में, शिवपुरी को लेकर बोले, 5 मंत्री हैं सरकार में जिस शिवपुरी के वहां सीवर, पानी, सड़क कुछ भी नहीं

सोमवार, 4 जुलाई 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और सीएम शिवराज सिंह के साले संजय सिंह मसानी सोमवार को शिवपुरी पहुंचे। नगर के वार्ड 12 और 15 से चुनाव लड़ रहे धाकड़ समाज के वार्ड में धाकड़ मतदाताओं को साधने की गरज से मसानी शिवपुरी आए थे हालाकि जब मीडिया ने इसी बात पर उन्हें घेरा तो वे ये कहकर बचे की वे तो इंदौर, भोपाल, उज्जैन, मुरैना आदि सभी जगह जा रहा हूं। पार्टी का आदेश सर्वोपरि हैं। मसानी ने मीडिया के समक्ष नगर पालिका चुनाव को लेकर कांग्रेस की रणनीति, वादे से लेकर प्रत्याशियों को जिताने की अपील की लेकिन उनके निशाने पर महल और खुद के जीजा की भाजपा सरकार रही। कुछ एक बिंदु पर भाजपा सरकार को घेरा लेकिन महल यानी द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया और मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया का नाम लिए बिना बुआ और भतीजे का संबोधन कर तीर छोडे। उन्होंने कहा की पिता से लेकर बेटे तक को जिस शिवपुरी, गुना की जनता ने सालों तक चुना उन्होंने बदले में शिवपुरी को क्या दिया। जो वादा कई साल पहले जनता को मड़ीखेड़ा का पानी पिलाने का किया वह भी आज तक पूरा नहीं किया।
मसानी ने इसी पानी और रोजगार के मसले पर कहा की 15 साल से अधिक आप सरकार में हो लेकिन जनता को पानी नहीं पिला सके इससे बड़ी बात और क्या हो सकती हैं। अगर इक्षाशक्ति होती तो कब से पानी मिल जाता। मसानी यही नहीं रुके बल्कि कमलनाथ के छिंदवाड़ा की तुलना करते हुए मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे का नाम लिए बिना बोले कि शिवपुरी में बेरोजगारी है जबकि कमलनाथ जी के छिंदवाड़ा में कोई नौजवान बेरोजगार नहीं रहता। योग्यता पूरी होते ही उसे जॉब उपलब्ध कराई जाती हैं। उन्होंने कहा की अब कांग्रेस गुलामी से आजाद हो चुकी हैं। 
 मसानी ने कहा की कांग्रेस 2023 में पूरे जोर से आयेगी और शिवपुरी की सड़क, पानी, बिजली, रोजगार की समस्या कांग्रेस निपटाएगी इसलिए कांग्रेस को विजई बनाए। उन्होंने भाजपा पर दवाब की राजनीति के आरोप भी जड़े बोले बोलने वाले को धमकाया जाता हैं छापे डलवाए जाते हैं। कांफ्रेंस में कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा, शहर अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, ओमप्रकाश शर्मा जॉली, शिवप्रताप सिंह कुशवाह, आजाद खान आदि मोजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129