Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ब्रेक: 15 जुलाई से कार, बाइक व स्कूटर का रजिस्ट्रेशन RTO के पास जाए बिना 'वाहन-4 पोर्टल' से होगा

रविवार, 3 जुलाई 2022

/ by Vipin Shukla Mama
नहीं जाना पड़ेगा अब आरटीओ कार्यालय, डीलर के यहां वाहन उठाते समय ही हो जायेंगे रजिस्ट्रेशन
ग्वालियर। परिवहन महकमा जल्द ही एक बड़ी सौगात देने जा रहा है। अगर आप कार, बाइक या स्कूटर 15 जुलाई या उसके बाद खरीदने की तैयारी में हैं तो जरा रुक जाइए। आपको आरटीओ कार्यालय तक जाने की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि अत्याधुनिक ढंग से तैयार किए गए वाहन-4 पोर्टल के माध्यम से नॉन कॉमर्शियल वाहनों जैसे कार, बाइक व स्कूटर के रजिस्ट्रेशन 15 जुलाई से वाहन -4 पोर्टल के माध्यम से करा सकेंगे। भारत सीरीज के वाहन रजिस्ट्रेशन भी संभव होंगे। अब वाहन मालिक प्रदेश में कहीं से भी वाहन खरीदकर अपने गृह जिले का रजिस्ट्रेशन नंबर ले सकेंगे। इस पोर्टल के शुरू होने के बाद वाहन मालिकों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आरटीओ कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी। आपको डीलर के यहां वाहन खरीदते समय ही रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएंगे। वाहन मालिकों को सिर्फ रजिस्ट्रेशन की निर्धारित फीस व लाइफ टाइम टैक्स जमा करना होगा। वाहन शोरूम से तभी बाहर आएंगे जब रजिस्ट्रेशन नंबर जारी कर दिया जायेगा, इसकी जिम्मेदारी संबंधित डीलर्स की होगी। केंद्रीय व निजी कंपनियों के कर्मचारी भी भारत सीरीज के तहत वाहनों के रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। 
ई-पेमेंट सिस्टम में कमियों ने कराई लॉन्चिंग में देरी
वाहन-4 पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरूआत 15 अप्रैल से होनी थी, लेकिन अब 15 जुलाई से होगी। तीन महीने की देरी होने का कारण ई-पेमेंट सिस्टम में कमियां होना था, जिसमें सुधार किया गया फिर ट्रॉयल की जाती रही। अच्छी बात यह है कि वाहन पोर्टल के माध्यम से नॉन कॉर्मशियल व भारत सीरीज के तहत रजिस्टर्ड होने वाले वाहनों के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत करने के लिए एनआईसी 3 माह से टेस्टिंग कर रहा है। 
ऑनलाइन हो सकेंगे पेमेंट, कीजिए संभलकर
पोर्टल से रजिस्ट्रेशन कराने पर निर्धारित शुल्क व लाइफ टाइम टैक्स गुगल पे, भीम एप, पेटीएम, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई सहित अन्य ई-पेंमेंट के माध्यम से जमा कर सकेंगे।  धमाका की सलाह है कि पूरी सावधानी और किसी करीबी जानकर के माध्यम से ही राशि का जमा करें। आजकल हैकर्स किसी भी तरह से लोगों को चूना लगाने की पूरी तैयारी रखते हैं। 
कॉमर्शियल वाहनों के रजिस्ट्रेशन नहीं होंगे
वाहन 4 पोर्टल के माध्यम से डीलर प्वाइंट पर अभी कॉमर्शियल वाहनों के रजिस्ट्रेशन नहीं होंगे। कॉमर्शियल वाहनों के रजिस्ट्रेशन वर्तमान व्यवस्था से ही होंगे।
यह बोले आयुक्त
प्रदेश में 15 जुलाई से वाहन -4 पोर्टल शुरू हो रहा है। जिसमें भारत सीरीज के वाहन रजिस्ट्रेशन की भी शुरुआत होगी। पोर्टल के माध्यम से डीलर प्वॉइंट पर ही नॉन कॉमर्शियल वाहनों के रजिस्ट्रेशन होंगे। अब आरटीओ कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा। 
मुकेश कुमार जैन, आयुक्त, परिवहन, ग्वालियर

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129