ग्वालियर। हम सफर पर हों और हर तरफ हरियाली फैली नजर आए तो सफर का आनंद दो गुना हो सकता है। जल्द ही हमारी यह बात आपको हकीकत में बदली नजर आ सकती है क्योंकि NHAI इन दिनों आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत फोरलेन पर हरियाली फैलाने में जुटा हुआ है। जुलाई महीने में ही अब तक 25 हजार पौधे झांसी - बारां के बीच रोपे जा चुके हैं। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए 17 जुलाई को एक साथ 20 हजार पौधे रोपे जायेंगे।
इस तरह लगेंगे एक दिन में पोधे
शिवपुरी - ग्वालियर फोरलेन पर ढाई हजार पौधे एक दिन में रविवार 17 जुलाई को रोपे जायेंगे। इस अभियान में कलेक्टर अक्षय सिंह एवम एसपी राजेश सिंह चंदेल को आमंत्रित किया गया है। हालाकि जिले में हुए पहले चरण के नगरीय चुनाव मतदान के परिणाम आने हैं।
दूसरे क्रम में झांसी - बारां फोरलेन के मध्य भी रविवार 17 जुलाई को 17 हजार 500 पौधे एक साथ लगाए जायेंगे।
फोरलेन के दोनों तरफ और सेंटर में लगेंगे पौधे
पौधारोपण का महा आयोजन होने जा रहा हैं। जिसमें फोरलेन के दोनों तरफ और मध्य में पौधे रोपे जायेंगे। इस तरह जुलाई अकेले महीने में 42 हजार से अधिक पौधे रोपे जायेंगे।
आजादी के अमृत महोत्सव में 100 यूनिट रक्त भी किया दान
एनएचएआई ने आजादी के अमृत महोत्सव को जोरदार ढंग से मनाने के लिए न सिर्फ पौधारोपण अभियान हाथ में लिया बल्कि इसके पूर्व टोल कर्मियों ने अलग अलग रक्तदान शिविर आयोजित किए जिसमें 100 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें