इन बड़े छोटों को किया निस्काषित
इस सूची में बड़े नाम की बात करें तो श्वेता तरुण अग्रवाल वार्ड 6, रेखा गब्बर परिहार वार्ड 20, मथुरा प्रजापति वार्ड वार्ड 33, सुरेंद्र रजक वार्ड 26, दीपेश फडनीश वार्ड 28, गौरव सिंघल वार्ड 37, अरविंद ठाकुर वार्ड 7, संजय राठौर वार्ड 12, जसवंत रजक वार्ड 2, शंकर खटीक 35, जगदीश यादव सोमवती यादव वार्ड 1, मदन शेजवार मट्टू वार्ड 35, जसराम कुशवाह एवम जसराम धाकड़ दोनों वार्ड 36, गजेंद्र सेन वार्ड 37, कल्पना पारस वार्ड 39, नीतू बाथम वार्ड 15, कविता रजक वार्ड 26 के नाम शामिल हैं।
देखिए क्या लिखा है निष्कासित नेताओं के जारी पत्र में
अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए आपके जिले के शिवपुरी नगर पालिका के चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के विरूद्ध निम्नानुसार कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहे है। जो कि अनुशासनहीनता के दायरे में आता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें