शिवपुरी। मध्यप्रदेश शासन द्वारा सीएम हेल्पलाइन के नाम पर जनता की भावनाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है 181 फोन नंबर पर की गई शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर पूरी जानकारी लेने के बाद दर्ज की जाती है और बातचीत के दौरान जनता को भावनात्मक रूप से उसकी शिकायत निराकरण का आश्वासन दिया जाता है जो वास्तव में अब झूठा साबित हो रहा है शिकायत का निराकरण ना करते हुए केवल अभिलेख पर शिकायत का निराकरण किए जाने का मैसेज संबंधित व्यक्ति को भेजा जा रहा है, वास्तविकता में कोई भी शिकायत का निराकरण धरातल पर नहीं किया जा रहा है अभी हाल ही में एक शिकायत शिवपुरी के जागरूक अधिवक्ता संजीव बिलगैया द्वारा महल रोड शिवपुरी के आसपास की स्ट्रीट लाइट को सुधारे जाने के लिए दिनांक 10-06- 2022 को की गई थी, जो शिकायत नंबर 179 21588 पर दर्ज की गई थी, उसके बाद करीब 21 दिन बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आया कि उनके द्वारा दर्ज की गई शिकायत का निराकरण कर दिया गया है परंतु वास्तविकता में धरातल पर ना तो कोई स्ट्रीट लाइट सुधारी गई है शिकायतकर्ता से इस संबंध में संबंधित विभाग के किसी भी अधिकारी द्वारा कोई भी संपर्क नहीं किया गया है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा सीएम हेल्पलाइन का खिलौना बना कर उसका जनता की भावनाओं के साथ हथियार के रूप में खिलवाड़ किया जा रहा है जोकि बहुत गलत है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें