
धमाका खबर का असर: आखिर 181 की नपा ने बचाई इज्जत, एडवोकेट संजीव बिलगइयां की लाइट कराई ठीक
शिवपुरी। सरकार की इज्जत का सवाल 181 पर शिकायत को बिना दूर किए बंद करना नपा को तब भारी पड़ गया जब उन्होंने किसी आम इंसान की शिकायत समझते हुए नगर के तेज तर्रार एडवोकेट संजीव बिलगइयां की शिकायत दूर किए बिना ही लिख दिया निराकृत। बस फिर क्या था जिस पथ प्रकाश उपकरण के खराब होने की शिकायत की गई थी वे खराब हो बने रहे और नपा के कर्मचारियों ने उसे कागज में निराकृत कर डाला। मामला तूल पकड़ गया। धमाका ने खबर प्रकाशित की। कलेक्टर अक्षय सिंह ने फिर किसी मामले की गंभीरता समझते हुए लाइट सही करवाई। नपा की टीम कल ही मौके पर गई लेकिन शनिवार को उपकरण ठीक किए गए जोअब उजाला करने लगे हैं। एडवोकेट बिलगइयां ने कलेक्टर अक्षय सिंह और धमाका टीम के साथ नपा के उन कर्मचारियों को शुक्रिया कहा जो लाइट ठीक करने गए थे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें