
धमाका बड़ी खबर: वार्ड क्रमांक 1 तुलसी कॉलोनी कत्थामिल के निवासियों ने किया चुनाव का बहिष्कार
शिवपुरी। वार्ड क्रमांक 1 तुलसी कॉलोनी कत्थामिल के सामने रह वासियों ने चुनाव के बहिष्कार की बात की है। उनका कहना हैं की वे नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। रहवासियों का कहना है कि ना तो हमारी कॉलोनी के अंदर सड़क है ना ही पानी की निकासी की उचित व्यवस्था है। सड़कों का निर्माण न होने से तालाब के हालत निर्मित हो गए हैं। विकास होने का इंतजार वह पिछले 20 सालों से कर रहे हैं इसलिए उन्होंने लोकतंत्र के उत्सव में शामिल ना होने का निर्णय लिया है। लोगों ने कहा की पार्षद हों या अध्यक्ष चुनाव जीतने के बाद झांकने तक नहीं आए। नतीजा हमारा इलाका किसी पिछड़ी बस्ती से गया गुजरा हो गया है।लोगों ने कहा की अभी बारिश ठीक से हुई नहीं हैं तब यह हालत हैं अगर हो जायेगी तो नाव चलने की स्थिति निर्मित होती हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें