शिवपुरी। नगर के कुछ शातिर लोगों ने दिल्ली के नामी गिरामी एक वकील के यूको बैंक खाते से एक करोड़ फर्जी चेक लगाकर पार कर डाले। वकील के मोबाइल पर संदेश आया तो वे अवाक रह गए और दिल्ली यूको बैंक को खबर दी तो तत्काल रुपए वापिस तो मिले लेकिन वकील ने पुलिस में धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया। खास बात ये रही की वकील के खाते से जिस चेक का जरिए रुपए आहरित किए गए वह चेक उनकी चेक बुक में कटा ही नहीं था और ब्लैक सुरक्षित था। जब वकील ने केस दर्ज करवा दिया और पुलिस को फर्जी चेक जारी करने वाला गिरोह दिल्ली में हाथ आया तब पोल खुली की शिवपुरी में एक करोड़ निकाले गए हैं। उसके बाद बीते रोज दिल्ली पुलिस शिवपुरी आई और नगर के झांसी तिराहे से पुरुषोत्तम अग्रवाल सेसई वाले सहित परमानंद परिहार को उठाकर ले गई तो वहीं दो लोग फरार हो गए। दरअसल ये मामला बीते छह महीने पुराना है और दिल्ली पुलिस पहले भी आई थी लेकिन उक्त लोगों ने पुलिस को गुमराह कर वापिस लौटा दिया था। लेकिन इस बीच पुलिस को कुछ ठग हाथ लगे। जिन्होंने चेक के बारे में विस्तार से जानकारी दी और पूरी पोल खुल गई। मामले की पुष्टि टीआई सुनील खेमरिया ने की।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें