फिजिकल तिराहा से साइंस कॉलेज, करौंदी संबेल से साइंस कॉलेज, खिन्नी नाका से साइंस कॉलेज, दो बत्ती से फिजिकल तिराहा वाले सभी रूट आम जनता के लिए बंद रहेंगे। स्कूल बस एवं एंबुलेंस के लिए यह रास्ते खुले रहेंगे।
शिवपुरी। अगर आप नगरीय निकाय के रिजल्ट सुनने साइंस कॉलेज 20 जुलाई को जाने वाले हैं तो यह खबर सिर्फ आपके लिए ही हैं। आपको किस रास्ते पर ट्रैफिक पुलिस जाने से रोकेगी और किस रास्ते से आप आ जा सकेंगे हम आपको यह बताने वाले हैं। इससे पहले आपकोबता दें की 20-07-2022 को जिले में 7 नगरीय निकायों की मतगणना होनी हैं। नगरपालिका की मतगणना साइंस कॉलेज शिवपुरी में होगी। इसी मतगणना को लेकर आज जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने अपने गुड फ्रेंड पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के साथ साइंस कॉलेज जाकर व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने आवश्यक निर्देश ट्रैफिक कप्तान सिंघम रणवीर यादव को दिए। इस मौके पर आरईएस के ई ई राजीव पांडे, एसडीओपी अजय भार्गव, सत्यमूर्ति पांडे, राजेश गोयल, प्रोफेसर पल्लवी गोयल, प्रोफेसर दिग्विजय सिकरवार, चंद्रकाांत मामा आदि मोजूद थे।
आइए देखिए पार्किंग एवं रूट व्यवस्था किस प्रकार रहेगी
1. फिजिकल तिराहा से साइंस कॉलेज,
करौंदी संबेल से साइंस कॉलेज,
खिन्नी नाका से साइंस कॉलेज,
दो बत्ती से फिजिकल तिराहा
ये वाले सभी रूट आम जनता के लिए बंद रहेंगे। सिर्फ स्कूल बस एवं एंबुलेंस के लिए यह रास्ते खुले रहेंगे। यह व्यवस्था सुबह 7:00 बजे से मतगणना समाप्ति तक लागू रहेगी।
अधिकारी, कर्मचारी यहां से जा सकेंगे
2. मतगणना में लगे सभी अधिकारी, कर्मचारी साइंस कॉलेज (शिव मंदिर) से प्रवेश कर 1 नंबर गेट से साइंस कॉलेज में प्रवेश कर सकेंगे।
प्रत्याशी और पत्रकार भी समझ लें व्यवस्था
3. मतगणना में आने वाले प्रत्याशियों एवं पत्रकार बंधुओं के लिए पार्किंग व्यवस्था साइंस कॉलेज ग्राउंड में रखी गई है।
प्रवेश मिलेगा 4 नंबर गेट से
सभी प्रत्याशी एवं पत्रकार बंधु खिन्नी नाका होते हुए 4 नंबर गेट से साइंस कॉलेज ग्राउंड में प्रवेश करेंगे।
समर्थकों आपके लिए जरूरी जानकारी
4. आम जनता जो प्रत्याशी समर्थक होंगे उनके वाहनों को एंट्री नहीं दी जाएगी। वे दो बत्ती से पैदल आकर फिजिकल रोड पर एकत्रित हो सकते हैं वहां पर अनाउंसमेंट की व्यवस्था की जावेगी।
मीडिया सेन्टर तक मीडियाकर्मी ले जा सकेंगे मोबाईल, कैमरा और वीडियो कैमरा
मीडियाकर्मी नगरीय निकाय निर्वाचन की मतगणना के लिए बनाए गए मीडिया सेंटर तक ही मोबाइल फोन और कैमरा, वीडियो कैमरा ले जा सकेंगे।
सचिव, मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल श्री राकेश सिंह द्वारा सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन को निर्देश दिए गए हैं कि मतगणना परिसर में बनाये गये मीडिया सेन्टर तक मीडियाकर्मी द्वारा मोबाईल, कैमरा, वीडियो कैमरा लेकर जा सकेंगे। जारी निर्देशों में कहा गया है कि मीडियाकर्मियों को मतगणना हॉल में मोबाईल, कैमरे और वीडियो कैमरा ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी। उल्लेखनीय है कि पूर्व में मतगणना भवन तथा परिसर में मोबाईल फोन का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित किये जाने के निर्देश जारी किये गये थे अब आंशिक परिवर्तन करते हुए मीडिया सेंटर तक अनुमति दी गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें