शिवपुरी, 19 जुलाई 2022। नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के द्वितीय चरण की मतगणना 20 जुलाई को सुबह 9 बजे से आयोजित की जाएगी। शिवपुरी नगरपालिका के 39 वार्डों की मतगणना का कार्य शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नात्कोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में संपादित की जाएगी।उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना 20 जुलाई को मतगणना स्थल पीजी कॉलेज शिवपुरी में अभ्यर्थी/अभिकर्ता, अधिकारी/कर्मचारी एवं मीडियाकर्मियों को मतगणना परिसर में प्रवेश हेतु आवश्यक व्यवस्था रहेगी। जिसमें विवेकानंद सभागार के कक्ष में वार्ड क्रमांक 01 से 13 तक, कक्ष क्रमांक 22 में वार्ड क्रमांक 14 से 26, कक्ष क्रमांक 23 में वार्ड क्रमांक 27 से 39 एवं कक्ष क्रमांक 21 में निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र (ई.डी.बी.) की मतगणना दो टेबिलों पर की जाएगी।गेट क्रमांक 01 से अधिकारी कर्मचारी प्रवेश करेंगे एवं उनके वाहन परिसर में पार्किंग किये जाएंगे। तात्याटोपे शासकीय विद्यालय के सामने गेट क्रमांक 02 से वरिष्ठ अधिकारी एवं व्ही.आई.पी. का प्रवेश होगा एवं क्रमांक 04 आकाशवाणी के सामने से अभ्यर्थी/अभिकर्ता एवं मीडिया पत्रकारगण का प्रवेश रहेगा। इसी परिसर में वाहन पार्किंग की सुविधा होगी।मतगणना स्थल परिसर में किसी भी प्रकार का धूम्रपान पूर्णतः निषेध रहेगा, जैसे बीड़ी, सिगरेट, पान, तंबाकू आदि एवं मोबाइल, स्मार्ट वॉच, टेबलेट तथा अन्य इलैक्ट्रोनिक डिवाइस भी पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।ईव्हीएम एवं ईडीबी के मतों की गणना एवं डीएमएम सीलिंग कार्य हेतु सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त
नगर पालिका परिषद शिवपुरी के निर्वाचन की मतगणना का कार्य 20 जुलाई को प्रातः 9 बजे से शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में किया जाएगा। ईव्हीएम एवं ईडीबी के मतों की गणना एवं डीएमएम सीलिंग कार्य सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु वार्डों के लिए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (मतगणना/ईडीबी) एवं सहयोग हेतु अधिकारी/ कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि वार्ड क्रमांक 01 से 13 तक के लिए सहायक रिटर्निंग आफिसर के रूप में अनुविभागीय अधिकारी श्री गणेश कुमार जायसवाल को नियुक्त किया गया है। वार्ड क्रमांक 14 से 26 तक के लिए सहायक रिटर्निंग आफिसर के रूप में अपर कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर, वार्ड क्रमांक 27 से 39 तक के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री अंकुर गुप्ता एवं ईडीबी की गणना टेबिल क्रमांक 1 एवं 2 के रूप में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी को नियुक्त किया गया है। उक्त सहायक रिटर्निंग आफिसर के सहयोग के लिए अधिकारी एवं कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। उक्त अधिकारी एवं कर्मचारी राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मतगणना कार्य संपन्न कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें