भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतगणना की तारीख में बदलाव किया गया। 18 जुलाई की जगह 20 जुलाई को होगी दूसरे चरण की मतगणना। बीजेपी और कांग्रेस की मांग के बाद राज्य निर्वाचन आयोग का फैसला 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग होनी है। राज्य निर्वाचन आयोग बसंत प्रताप सिंह ने बताया कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद का चुनाव है। इसमें सभी विधायकों का मौजूद रहना जरूरी है क्योंकि वोटर वही हैं। इधर वे चाहेंगे कि जो काउंटिंग उनके क्षेत्र में हो रही है, उसमें स्थानीय विधायक भी मोजूद रहें। इस संबंध में सभी दलों ने मांग भी की थी। इसके बाद ये निर्णय लिया गया है।
मतदान की तारीख भी बदलो
आयुक्त ने कहा कि 13 जुलाई को गुरु पूर्णिमा होने के कारण मतदान की भी तारीख बदलने के संबंध में ज्ञापन बीजेपी की ओर से मिला है लेकिन हम एक दल के अनुरोध पर इलेक्शन की तारीख नहीं टाल सकते। @BJP4MP @INCMP

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें