शिवपुरी। लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल ने आज अपने नवीन सत्र 2022- 23 की शुरुआत लायन कपिल सहगल की अध्यक्षता में एक विशाल रक्त दान शिविर आयोजित कर की, साथ ही डाक्टर्स डे पर डॉक्टर बंधुओं का सम्मान भी किया। वन विद्यालय परिसर में आयोजित भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि डायरेक्टर डॉ एम के सिंह व डॉ पवन जैन मुख्य चिकित्सा अधिकारी रहे। वन विभाग के श्री एम के शर्मा जी, रेंजर श्रीमती प्रीति शाक्य जी, रेज ऑफिसर श्री अर्जुन सिंह बाजवा जी, प्रशांत पाण्डेय जी, सिविल सर्जन डॉ आरके चौधरी जी , डॉ संजय ऋषीश्वर जी इस अवसर पर उपस्थित रहे। युवा व जोशीले वनपाल प्रिशिक्षु जो पहली बार रक्त दान कर रहे थे उनकी उमंग व उत्साह निराला था। रक्त दाताओं में अधिकांश महिला प्रशिक्षुओं का होना व एशियाई गेम्स 2018 में ब्रॉन्ज पदक पाने वाले श्री भीम सोनकर का होना एक अनूठी मिसाल थी। आज के डॉक्टर्स डे पर सम्मान पाने चिकित्सक- सर्व श्री डॉ भगवत बंसल, डॉ डी के बंसल , डॉ रत्नेश जैन , डॉ एच पी जैन , डॉ एस के पुराणिक, डॉ सी पी गोयल , डॉ जी डी अग्रवाल ,डॉ कल्पना बंसल , डॉ अलका त्रिवेदी , डॉ प्रियंका गर्ग , डॉ दुष्यंत दुबे ,डॉ सुरभि दुबे , डॉ शिल्पा सुपेकर, डॉ संजीव ढींगरा साथ ही डॉ पवन जैन , डॉ आर के चौधरी , डॉ संजय ऋषीश्वर थे। अपने उध्बोधन में मुख्य अतिथि डॉ एम के सिंह जी लायंस क्लब की इस उत्कृष्ठ कार्य के लिए प्रशंसा की व अपने युवा व नोजवान प्रशिक्षुओं का मनोबल बढ़ाया साथ ही पर्यावरण के क्षेत्र में लायंस के सहयोग की अपेक्षा की। डॉ पवन जैन ने रक्त दान की आवश्यकता पर प्रकाश डाला व पौष्टिक खान- पान पर जोर दिया। डॉ डी के बंसल जी ने रक्त दान के फायदे बताए।
कार्यक्रम का सफल संचालन लायन अशोक रंगढ़ ने किया । इस कार्यक्रम के संयोजक लायन सुधांशु भार्गव व लायन मृणाल सुपेकर रहे। इस अवसर पर ब्लड बैंक से आई टीम - श्री हरि ओम जी , श्री भानु प्रताप जी व श्री लखन सिंह का भी लायंस क्लब द्वारा शाल- श्री फल व स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया। सभी रक्त दाताओं का भी स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर पीडीजी लायन राजेन्द्र गंगवाल , रागिनी गंगवाल , लायन ओ पी गोयल ,रामशरण अग्रवाल, घनश्याम सर्राफ , शशि अग्रवाल , भारत त्रिवेदी , एस एन उपाध्याय , शेंकी अग्रवाल , राजेन्द्र अग्रवाल , विनय शर्मा, जॉन चेयर पर्सन गोपिन्द्र जैन श्रीमती इन्द्रा सर्राफ , संगीता रंगढ़ आदि उपस्थित रहे। अंत मे अध्यक्ष लायन कपिल सहगल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें