
धमाका बड़ी खबर: 2022 मानसून सीजन में पहली बार सिंध में उफान, रेशम पुल के ऊपर से बह रही सिंध
शिवपुरी। जिले सहित नगर में लोग बारिश को भले ही तरस रहे हैं लेकिन विदिशा से उदगम वाली सिंध नदी में साल 2022 को पहली बार शुक्रवार को उफान आ गया है। सिंध नदी रेशम पुल से ऊपर बह रही हैं।पुलिस ने आवागमन बंद कर दिया हैं। लोगों को अलर्ट रहना होगा। बता दें की शिवपुरी जिले के सबसे बड़े मड़ीखेड़ा बांध को सिंध के जल से भरा जाता है। यह बांध जिले के साथ भिंड, दतिया, ग्वालियर के बड़े हिस्से की सिंचाई करता हैं जबकि मोहनी पिकअप वियर एवम हरसी डेम को भी भरता हैं। इसके अलावा शिवपुरी नगर में जल सप्लाई के साथ, अब एक हजार ग्राम में भी मड़ीखेड़ा से सप्लाई हुआ करेगी। इसके अतिरिक्त 346.25 मीटर छमता वाले इस डेम से 60 मेगावाट बिजली का उत्पादन भी होता हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें