पिछोर। में रहने वाले 68 साल के बुजुर्ग जगदीश प्रसाद गुप्ता को बिजली कंपनी ने जुलाई का 20.88 लाख रुपए का बिल भुगतान करने के लिए भेज दिया। यह मकान बंद पड़ा है और उसमें लगे मीटर की खपत मात्र 22 यूनिट दर्ज है लेकिन बिजली कंपनी द्वारा भेजे गए बिल में 223189 यूनिट बताई गई है। अचानक इतना अधिक बिल आने से उपभोक्ता परेशान है। बिजली कंपनी के अधिकारियों को लिखित शिकायत भी की गई पर अब तक कोई निराकरण नहीं हुआ। बता दें की पीएचई के सुपरवाइजर सेनि जगदीश प्रसाद गुप्ता का पुरानी गल्ला मंडी पिछोर में पुश्तैनी मकान है। वे इस मकान को खाली कर चुके हैं और अपने बेटे के संग दूसरे मकान में रहते हैं। इधर संदीप कालरा, एसई, बिजली कंपनी सर्किल शिवपुरी ने बताया की फिजीकल रीडिंग ली जा रही है, हो सकता है कि मीटर रीडर से गलत रीडिंग दर्ज हो गई हो। बिल की जांच कराने पर ज्यादा बिल आने का पता चलेगा, गलती हुई है तो बिल संशोधन कराएंगे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें