23 बार विश्व चैंपियनशिप जीतने वाले आर्म रेसलर माइकलटोडउर्फ ‘दमोंस्टर’ ग्वालियर में आयोजित होने वाली लीग के खास मेहमान होंगे
नईदिल्ली। भारत का सबसे बड़ा आर्म रेसलिंग टूर्नामेन्ट, प्रो पंजा लीग जो भारतीय आर्म
रेसलिंग फेडरेशन से मान्यता प्राप्त है, 22 जुलाई से ग्वालियर में आर्म रेसलिंग टूर्नामेंट की शुरूआत करने
जा रहा है।
एशिया की सबसे बड़ी आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता के तीन दिवसीय आयोजन में 1100 से अधिक
आर्म-रेसलर हिस्सा लेंगे।
टूर्नामेन्ट की शुरूआत 22 जुलाई को लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन में वे-इन सेरेमनी के साथ होगी। प्रतियोगिता का शुरूआती चरण 23 जुलाई को होगा,
जिसक बाद 24 जुलाई को फाइनल होगा।
दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के लिए यूएसए के अरकांसस से ताल्लुक रखने वाले 23 बार विश्व चैम्पियनशिप
विजेता आर्म-रेसलर माइकल टोड 22 जुलाई को ग्वालियर में इस शो की शुरूआत करेंगे। इसके
अलावा इस बार रैकिंग टूर्नामेन्ट के लिए प्रो पंजा लीग रोमानिया में विकसित आधुनिक टेक्नोलॉजी
सॉफ्टवेयर सिस्टम ‘आर्म स्कोर’ को अपनाया है जिसके द्वारा मैच के परिणामों का सटीक मूल्यांकन किया जा सकेगा।
रैंकिंग टूर्नामेन्ट के बाद आर्म रेसलर मेन लीग के लिए टीमें बनाएंगे, जिसकी शुरूआत इसी साल में होने की उम्मीद है।
रैंकिंग टूर्नामेन्ट और मेन लीग के बीच, टॉप-रैंक वाले प्रो पंजा रेसलस के बीच मेगा मैच
भी होंगे।
इस अवसर पर प्रो-पंजा लीग की सह संस्थापक मिस प्रीति झंगियानी ने बताया कि ‘‘ग्वालियर में रैंकिंग टूर्नामेन्ट, मेन लीग की प्रस्तावना की तरह होगा। इस आयोजन के साथ हम आर्म-रेसलस की अगली बड़ी
प्रो पंजा लीग के लिए मंच प्रदान करना चाहते हैं। इस अवसर पर मैं सभी प्रतिभागियों/ एथलीटस को शुभकामनाएं देना चाहती हूं।’’
प्रो पंजा लीग रैंकिंग टूर्नामेन्ट 2020 में देश के कुछ शीर्ष पायदान के आर्म-रेसलस चेतना शर्मा (असम), समीर वीटी (केरल), योगेश चौधरी (हरियाणा) और मनीष कुमार (मध्य प्रदेश) आदि शिरकत करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें