रन्नौद। पावर हाऊस में फाल्ट के चलते 24 घंटे से रन्नौद में बिजली सप्लाई ठप हैं। जिससे डगपीपरी, सेसई, खरीला, ढेकुआ, रन्नौद नगर, पहाडा, घिलौदरा, तिजारपुर, बूडाखेडा बिजली विहीन हैं। भीषण गर्मी और उमस से रन्नौद नगरवासी बेहाल हो गये है। नगर में पिछले 24 घंटे से बिजली सप्लाई ठप पडी है। जानकारी के मुताबिक पावरहाउस में फाल्ट होने के कारण विजली व्यवस्था ठप पडी है बिजली व्यवस्था फेल होने से नगर में पानी की समस्या बनी हुई है और दैनिक कार्य ठप पड़ गए हैं। रन्नोद की 12 हजार आबादी में 24 घंटे से बिजली न होने से त्राहि-त्राहि मची हुई है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिए हैं। बिजली नहीं आती है तो काफी परेशानी का सामना नगर वासियों को करना पड़ सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें