शिवपुरी। उत्तर भारत के प्रतिष्ठित संस्थान जादौन आईएएस/ पीएससी संस्थान के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर शिवपुरी शहर में प्रतिभा सम्मान एवं केरियर गाइडेन्स सेमिनार का आयोजन आज 26 जुलाई को शाम 4 बजे से होटल सनराइज कोतवाली रोड पर किया जा रहा है। जिसमें 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। अगर आपने भी उत्कृष्ट अंकों के साथ सीबीएसई, एमपी बोर्ड, आईसीएसई से कक्षा 12th में सफलता प्राप्त की है तो इस सेमिनार में बिना किसी संकोच के साथ आप शामिल होकर सम्मानित हो सकते हैं। साथ ही आगे के लिए तैयारी के लिए निशुल्क मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। बता दें की आप भले ही देश के किसी भी संस्थान अथवा घर पर ही क्यों न तैयारी कर रहे हों, इस सेमिनार में सभी को मार्गदर्शन टॉप एक्सपर्ट देने के लिए 26 जुलाई को 4 बजे होटल सनराइज के बेसमेंट में आ रहे हैं। इसलिए अवसर को हाथ से जाने मत दीजिए।
अंकसूची साथ लेते आइए
सम्मान समारोह में शामिल होने हेतु छात्र-छात्राओं को 12वीं कक्षा की मार्कशीट की 1 प्रति एवं आधार कार्ड साथ में लाना आवश्यक है।
सेमिनार में छात्र-छात्राओं को सिविल सेवा, डिफेंस तथा अन्य सरकारी सेवाओं में रोजगार हेतु मुफ्त मार्गदर्शन देंगे सर आनंद जादौन एवं दिल्ली के एक्सपर्टस
सेमिनार के शुभ अवसर पर कैरियर गाइडेन्स सेमिनार में छात्र-छात्राओं को सिविल सेवा, डिफेंस तथा अन्य सरकारी सेवाओं में रोजगार हेतु मार्गदर्शन भी दिया जायेगा, जो की प्राइड ऑफ सेन्ट्रल इण्डिया से सम्मानित प्रदेश के सर्वाधिक अनुभवी मार्गदर्शक सर आनंद जादौन एवं दिल्ली के एक्सपर्टस देंगे। आज के समय में युवाओं के सामने मार्गदर्शन या कहिए टिप्स की कमी हैं, युवा टेलेंट से भरे हुए हैं, लेकिन उन्हें किस विषय से क्या तैयारी करनी चाहिए या फिर उन्हें किस तरह प्रतियोगी एग्जाम की तैयारी करनी हैं इसका सही ज्ञान नहीं होता जिससे उचित समय पर रोजगार के अवसर हाथ नहीं आते। आपको शिवपुरी में होने जा रहे सेमिनार में यही टिप्स टॉप एक्सपर्ट से मिलने वाले हैं।
यह भी हैं खास बातें जो सेमिनार में जान गए आप तो आपका भविष्य सवारेंगी
* सेमिनार में छात्र-छात्राओं को 12वीं के बाद क्या करें इस विषय पर व्यक्तिगत परामर्श दिया जाएगा।
* उन्हें स्नातक हेतु विषय के चयन एवं स्नातक के साथ-साथ तैयारी की सटीक रणनीति तथा योजना क्या कैसी हो इस विषय पर सविस्तार चर्चा की जाएगी।
* अलग-अलग परीक्षाओं के एक्सपर्ट द्वारा विभिन्न परीक्षाओं के परीक्षा पैटर्न एवं विषय सामग्री संबंधित मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।
* इस अवसर पर व्यक्तित्व विकास के एक्सपर्ट द्वारा पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के टिप्स भी दिए जाएंगे।
* साथ ही साथ इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले प्रत्येक छात्र-छात्रा को सामान्य ज्ञान पुस्तिका एवं स्कोलरशिप प्रदान की जाएगी तथा मेधावी छात्र-छात्राओं को 12वीं के बाद ग्रेजुएशन हेतु 25 प्रतिशत तक स्कोलरशिप उपलब्ध कराई जाएगी।
तो फिर जरूर आइए अपने माता पिता के साथ या फिर अकेले, आपका स्वागत है
सेमिनार के अवसर पर कैरियर मार्गदर्शन हेतु छात्र छात्राएं एवम उनके अभिभावक भी आमंत्रित हैं।
अतः अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में भाग लेकर अवसर का लाभ लें।
अधिक जानकारी के लिए आयोजन समिति JADON'S IAS/PSC के इस मोबाईल नंबर 9425121218 पर संपर्क कर सकते हैं।
रजत जयंती वर्ष में हो रहा आयोजन
बड़े ही हर्ष का विषय है कि उत्तर भारत के प्रतिष्ठित संस्थान जादौन आई.ए.एस./पी.एस.सी. संस्थान ने अपने सफलतम 25 वर्ष जून 2022 में पूर्ण किये हैं, अतः रजत जयंती वर्ष में दिनांक 26 जुलाई 2022 को शाम 4 बजे से प्रतिभा सम्मान एवं केरियर गाइडेन्स सेमिनार होटल सनराइज कोतवाली रोड शिवपुरी (म.प्र.) में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें युवाओं की भागीदारी उनके भविष्य को बनाने में महती भूमिका अदा करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें