इन ग्रामों का रास्ता हुआ बंद
धमाका बड़ी खबर: मंत्री राठखेड़ा की पोहरी में पहली बारिश में बह गया ग्राम बिलौआ का पुल, ग्रामजन बोले 28 ग्राम का रास्ता बंद
शिवपुरी। लोनिवि मंत्री सुरेश राठखेड़ा की पोहरी के ग्राम बिलौआ का पुल पहली बारिश में बह गया हैं। ग्रामीणों ने यह जानकारी दी है। समाजसेवी प्रीति संधू ने कहा की हमारे ग्राम छर्च के रास्ते का यह पुल जिन 28 ग्रामों को जोड़ता है, पुल बह जाने से उन ग्रामों का रास्ता बंद हो गया है। बसें तो छोड़िए दीगर वाहन भी निकलना मुश्किल होगा। ग्रामीण इलाज को तरस जायेंगे। उन्होंने कहा कि बिलौआ का पुल पहली ही बारिश में बहा है जिससे 28 गांव प्रभावित हो गए। आवागमन बन्द हो गया है, लोग अब पोहरी शिवपुरी इलाज के लिए भी नही जा पाएंगे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें