शिवपुरी, 28 जुलाई 2022। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु प्रथम सम्मिलन 29 जुलाई को प्रातः 11 बजे कार्यालय जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (जिला पंचायत) शिवपुरी में आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह ने जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की सभी तैयारी पूरी कर ली हैं।
अध्यक्ष नेहा या कलावती
पूर्व विधायक महेंद्र सिंह की बेटी नेहा यादव के निर्विरोध अध्यक्ष बनने की अटकलों के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पिछोर जिपं वार्ड 13 से सदस्य कलावती आदिवासी ने दावेदारी पेश कर दी है। राष्ट्रपति चुनाव का हवाला देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने के लिए पीएम, सीएम सहित सिंधिया से गुहार लगाई है। पिछोर की रहने वाली कलावती पत्नी कालूराम आदिवासी जिला पंचायत वार्ड 13 से सदस्य चुनकर आई हैं। कलावती ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र भी लिखा हैं, देखना होगा बाजी किसके हाथ आती हैं। बता दें की कोलारस में महेंद्र यादव ने नगर परिषद चुनाव में इस इलाके के अजेय नेता रविंद्र शिवहरे से खाता खराब किया हैं, जिसके परिणामस्वरूप यह वायरस फैला हैं ऐसा राजनीतिक गलियारों में भोंपू बज रहा हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें