शिवपुरी। नगर की सुरक्षा घेरे में रहने वाली संतुष्टि कॉलोनी के तीन नहीं बल्कि चार घर चोरों ने टारगेट पर लिए हैं। तीन की जानकारी धमाका ने आपको सबसे पहले सुबह दे दी थी लेकिन अभी अभी बी 9 के टॉप फ्लोर पर रहने वाले फॉरेस्ट विभाग से सेनि पांडे जी के घर भी चोरी हुई हैं। उनके घर से जेवरात चोरी जाने से इसलिए बच गए की पांडे जी की पत्नी ने उन्हें कूलर में छुपाकर रख दिया था और चोर कूलर की तलाशी नहीं ले पाए। बता दें की इसके पहले आज सुबह पास की बाउंड्री वॉल की सुरक्षा तार को काटने के बाद कॉलोनी में अंदर घुसे चोरों ने तीन घरों में से दो घरों के ताले तोड़े जबकि एक घर में अंदर घुसकर उसे खंगाल डाला। जिन तीन घरों में चोरी हुई है, उनमें से एक परिवार के सदस्य बाहर गए हुए थे। बी 10 में आइस्क्रीम फेक्ट्री की मालिक आशा सहगल के सुने घर होने का फायदा उठाते हुए चोरों ने ताले तोड़कर चोरी कर डाली। वहीं चोरों ने 2 घरों में चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया उनमें मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर देवेश व्यास और शिवपुरी शहर के न्यू ब्लॉक के ख्यातिनाम व्यवसाई मृगनयनी फर्नीचर के संचालक पप्पू शिवहरे के घर चोरों ने ताला तोड़ने की कोशिश की। ये लोग घर में ही थे।सुबह लोग सोकर उठे ताले टूटे हुए थे। इसके बाद मौके पर पुलिस को बुलाया गया है जो पड़ताल करने में जुट गई है। बता दें की संतुष्टि कॉलोनी शहर के जाने-माने उद्योगपति कत्थमिल परिवार की है और यहां चोरों ने दुस्साहस दिखाते हुए जिस तरह से घटना को अंजाम दिया वह अपने आप में चौंकाने वाला है। पूरी तरह से सुरक्षित माने जाने वाली संतुष्टि कॉलोनी में चोरी की घटना से लोग हैरान और परेशान हैं।
निर्माण में जुटे हैं बाहर के सैंकड़ों कारीगर
संतुष्टि में नए फेज का काम चल रहा हैं। बाहर के कारीगर आए हुए हैं। जिस तरह चोरी हुई वह पूर्व नियोजित ढंग से चोरी करने का प्रयास मालूम पड़ता है। कॉलोनी के नक्शे से वाकिफ होने का अंदेशा है। लोगों का कहना हैं की यहां सुरक्षा में सेंध लग सकती है तो शहर के लोग पता नहीं कैसे सुरक्षित रहेंगे।
सीसीटीवी में कैद चार नकाबपोश
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें