शिवपुरी 27 जुलाई 2022। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 18 से 59 आयु वर्ग के सभी नागरिकों को निशुल्क प्रकोशन डोज लगाने हेतु 21 जुलाई से 30 सितम्बर 2022 तक कोविड बैकसीनेशन अमृत महोत्सव प्रारंभ किया गया है। जिसका शुभारंभ एक सादा समारोह के दौरान राज्यमंत्री दर्जा एवं पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष प्रहलाद भारती ने किया।शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक एवं राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती ने कहा कि भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयासों से देश में कोविड वैकसीनेशन क क्षैत्र में अनुकरणीय कार्य हुआ है। जिसके कारण ही आज बिना मास्क के लोग पूर्व की भांति जीवन यापन कर पर रहे हैं। देश की नरेन्द्र मोदी सरकार तथा प्रदेश की शिवराज सरकार ने जिस प्रकार कोविड वैकसीनेशन कर देश के नागरिकों को बचाया अब प्रकोशन डोज के माध्यम से सुरक्षित करने का कार्य कर रही है। प्रकोशन डोज लगाए जाने का अमृत महोत्सव 21 जुलाई से 30 सितम्बर तक ही है इसलिए आम व्यक्ति को स्व जागरूकता के साथ आगे आकर इस अभियान का लाभ उठाना चाहिए। कार्यक्रम में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार ने पहले कोविड बोरियर्स का कोविड टीकाकरण कराया उसके बाद वृद्धों, बीमारों का तथा उसके बाद 15 बर्ष तक की आयु के प्रदेश बासियों को टीकाकरण कराकर कोविड जैसी संचारी बीमारी से राहत प्रदान की। इसी प्रकार प्रकोशन डोज कोरोना बॉरीयर्स को लगाए जा चुके हैं अब 18 से 59 बर्ष तक के सभी नगारिकों को प्रकोशन डोज लगाए जाने की बारी है। प्रकोशन डोज अभी तक आम नागरिकों को सशुल्क प्रायवेट अस्पतालों में उपलब्ध था पर सरकार ने इस निशुल्क करने का निर्णय लेते हुए जुलाई से सितम्बर 2022 तक निशुल्क लगाए जाने के निर्देश प्रदान किए हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनएस चौहान ने स्वास्थ्य कर्मचारियों से आहवान किया कि वह घर-घर जाकर लोगों को प्रकोशन डोज लगवाने के लिए प्रोत्साहित करें।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें