
धमाका बड़ी खबर: कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश ने कहा, वार्ड 33 में हैं कुछ फर्जी मतदाता, नाम हटवाने कलेक्टर को सूची सौंपकर कहा हटवाईये
शिवपुरी। नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस बढ़त बनाने के सारे जतन करती दिखाई दे रही हैं। इसी क्रम में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री प्रकाश शर्मा ने नगर के वार्ड 33 में फर्जी मतदान की संभावना पर जोर देते हुए कहा कि उक्त वार्ड संवेदनशील हैं और मतदाता सूची में कुछ फर्जी मतदाताओं के नाम लिखे हुए हैं। यह लोग वार्ड के चारों मतदान केंद्रों पर फर्जी मतदान करते हैं, इसलिए इनके नाम लिस्ट से काटे जाएं। शर्मा ने कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय सिंह को लिस्ट सौंपते हुए इन नामों को हटवाने और मतदान दिवस 13 जुलाई को वार्ड में अतिरिक्त आर्म्ड फोर्स लगवाने का अनुरोध किया है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें