पिछोर। मायापुर थाना क्षेत्र के ग्राम गढोईया में रविवार को एक नाबालिग लड़की के बाल विवाह की सूचना मिलने पर पुलिस और महिला बाल विकास की टीम ने मौके पर जाकर रुकवा दिया। टीम जरा चूक जाती तो 35 साल का दूल्हा 15 साल की लड़की को व्याह ले जाता। जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल को सूचना मिली कि गढोईया गांव के लोधी समाज में 15 वर्षीय लड़की का बाल विवाह रविवार को होने जा रहा है। सूचनादाता ने यह भी बताया कि गणेशखेड़ा निवासी जिस लड़के के साथ विवाह हो रहा है उसकी उम्र 35 साल है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पिछोर परियोजना अधिकारी अरविंद तिवारी को कार्यवाही के लिए सूचित किया गया। जब टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची तो परिजनों ने पहले तो विवाह नहीं होने की जानकारी दी, बाद में जब विवाह पत्रिका टीम ने दिखाई तो विवाह होना स्वीकार किया। टीम के काफी समझाने के बाद परिजनों एवं रिस्तेदारों ने बाल विवाह नहीं करने का लिखित आश्वासन दिया।
टीम में परियोजना अधिकारी अरविंद तिवारी, सुपरवाइजर नीतू गुप्ता, मायापुर थाना से उपनिरीक्षक अजय पटेल, महिला कांस्टेबल गायत्री मुदगल व स्टाफ, स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव एवं ग्राम कोटवार मोके पर मौजूद रहे। परियोजना अधिकारी अरविंद तिवारी ने बताया कि परिजनों को बाल विवाह के दुष्प्रभाव एवं बाल विवाह निषेध कानून की जानकारी देकर समझाया गया है, उन्होंने निर्धारित उम्र से पहले विवाह नहीं करने का आस्वासन दिया है। पंचायत सचिव और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बालिका की निगरानी करने को कहा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें