एडीएम नीतू माथुर, एसडीएम गणेश जायसवाल, PRO प्रियंका शर्मा भी मोजूद हैं।
बता दें की विवेकानंद सभागार के कक्ष में वार्ड क्रमांक 01 से वार्ड 13 तक,
कक्ष क्रमांक 22 में वार्ड क्रमांक 14 से 26,
कक्ष क्रमांक 23 में वार्ड क्रमांक 27 से 39 के मतों की गिनती होगी।
जबकि कक्ष क्रमांक 21 में निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र (ई.डी.बी.) की मतगणना दो टेबिलों पर की जा रही है।
वार्ड 8
मुकेश 6
अनिल 3
प्रदीप 5
साहब सिंह 2
-
वार्ड 10
बबिता अन्नी 2
प्रतिभा गोपी 4
कोलारस में ये रहे परिणाम
कोलारस-वार्ड 09 रोहित वैश्य जीते
कोलारस वार्ड नंबर 12 से बृजकिशोर शिवहरे जीते
कोलारस वार्ड नंबर 13 से सोनम राम जीते
कोलारस वार्ड नंबर 14 लक्ष्मी सुरेश राठौड़ जीते
कोलारस वार्ड नंबर 15 रचना भानु जाट जीती

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें