करैरा (शिवपुरी)। पुलिस थाना करैरा अंतर्गत ग्राम दावर अली निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह बैस उम्र 40 वर्ष की गांव के ही कुछ लोगों ने जमीनी विवाद को लेकर कल शाम लाठी, लोहंगी, फरसा आदि से हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार दावर अली निवासी जनक सिंह बैस पुत्र विशाल सिंह बैस उम्र 55 वर्ष ने पुलिस थाना करैरा आकर रिपोर्ट की कि दिनांक 10 जुलाई 2022 को शाम 7 बजे मेरा भाई सुरेंद्र अपनी अपाचे मोटरसाइकिल से अपने गांव दावर अली से करेरा अपने बच्चों के पास जा रहा था तभी मैं ब देवेंद्र गांव से खिरिया घाट मंदिर पर एकादशी की पूजा करने जा रहे थे, तभी मेरे आगे सुरेंद्र सिंह मोटरसाइकिल से निकल कर जा रहा था, उसके बाद शिवलाल कुशवाह के कुआं के पास पहुंचा वैसे ही पहले से सड़क किनारे खड़े हनुमंत सिंह, मोहन सिंह, लक्ष्मी नारायण कुशवाह, हरिओम निवासी दावरअली एवं हरिओम का साला विवेक ठाकुर निवासी श्यामपुर एवं दो अन्य व्यक्तियों ने सुरेंद्र सिंह की मोटरसाइकिल रोक कर लोहान्गी, फरसा, लाठी आदि से हमला कर दिया और उसकी नृशंस हत्या कर दी। मैं और देवेंद्र सिंह बचाने गये तो एक ने कट्टा निकालकर चलाने का प्रयास किया, तभी हम रूक गए। नगर निरीक्षक सतीश सिंह चौहान ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 302, 147, 148, 149, 341, 294 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। सुरक्षात्मक दृष्टि से गांव में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है। अपराधियों की तलाश में पुलिस बल भेजा गया है। शीघ्र अपराधियों की गिरफ्तारी हो जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें