Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: दस्तक अभियान, 50 बालिका, महिलाओं को साबुन से हाथ धोने का सही तरीका बताया

मंगलवार, 19 जुलाई 2022

/ by Vipin Shukla Mama
दस्तक अभियान के दौरान बड़ोदी में स्वच्छता विषय के तहत साबुन से हाथ धोने की प्रक्रिया का प्रदर्शन स्वच्छ भारत मिशन के सभांगीय समन्वयक अतुल त्रिवेदी ने किया
शिवपुरी। दस्तक अभियान के तहत म.प्र. शासन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विशेष गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। 19 जुलाई को स्वच्छता विषय पर विशेष गतिविधि के तहत साबुन से हाथ धोने की प्रक्रिया का प्रदर्शन, स्वच्छ खानपान पर चर्चा एवं शौचालय के उपयोग को बढ़ावा देने के उददेश्य से कार्यक्रम हुआ। शक्तिशाली महिला संगठन, महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संयुक्त रुप से हरिजन वस्ती बड़ौदी में स्वच्छ भारत मिशन के संभागीय समन्वय ग्वालियर चंबल अतुल त्रिवेदी के मुख्य आतिथ्य में साबुन से हाथ धोने की प्रकिया का तकनीकि रुप से प्रदर्शन किया जिसमें कि सुमन मंत्र को याद करके उन्होने साबुन से हाथ धोने की प्रकिया बतायी। उन्होने कहा कि साफ सफाई हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। यह हमारे जीवन की प्राथमिकता भी है।स्वच्छता जरूरी है क्योंकि साफ.सफाई से हम जीवन में आने वाली कई परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं। स्वच्छता का अर्थ है सफाई से रहने की आदत। सफाई से रहने से जहां शरीर स्वस्थ रहता है वहीं स्वच्छता तन और मन दोनों की खुशी के लिए आवश्यक है। स्वच्छता सभी लोगों को अपनी दिनचर्या में अवश्य ही शामिल करना चाहिए। कार्यक्रम में शक्तिशाली महिला संगठन के रवि गोयल ने कहा कि  स्वच्छता ही सेवा है। हमारे देश के लिए हमारे जीवन में स्वच्छता की बहुत जरूरत है। गंदगी हमारे आसपास के वातावरण और जीवन को प्रभावित करती है। हमें व्यक्तिगत व आसपास भी सफाई अवश्य रखनी चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।  कार्यक्रम  में न्यूट्रीशन चैम्पियन विनिता यादव ने अपने विचार मे कहा कि जीवन में स्वच्छता से तात्पर्य स्वस्थ होने की अवस्था से भी है। स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाती है। यह हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। हमारे लिए शरीर की भी स्वच्छता बहुत जरूरी है जैसे रोज नहाना, स्वच्छ कपड़े पहनना,दांतों की सफाई करना, नाखून काटना, आदि। इसके लिए हमें प्रतिदिन सुबह जैसे ही हम सोकर उठते हैं अपने दांतों को साफ करना चाहिए। चेहरा, हाथ पैर धोना चाहिए। साथ ही स्नानादि और दैनिक क्रियाओं को समय पर पूर्ण करना चाहिए। इसके साथ कार्यक्रम में हर घर में शौचालय का उपयोग अनिवार्य रुप से करें एवं बच्चों को खाना बनाते समय एवं खिलाते समय अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरीके से धों लें कार्यक्रम में बीएचएनडी करने आयी एएनएम सिस्टर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रजनी सेन, सहायिका, सुपोषण सखी , किशोरी बालिकाए, समुदाय की महिलाए एवं बच्चों ने भाग लिया।









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129