Responsive Ad Slot

Latest

latest

लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल ने "क्लीन शिवपुरी - ग्रीन शिवपुरी" थीम पर रोपे 50 पौधे

मंगलवार, 26 जुलाई 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। लायंस क्लब शिवपुरी सेंट्रल द्वारा लायन डिस्ट्रिक्ट 3233 की थीम  "क्लीन शिवपुरी - ग्रीन शिवपुरी" के अंतर्गत शिवपुरी के पर्यावरण को सहजने के उद्देश्य से एक वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम पोहरी रोड़ स्थित लायन विनय शर्मा जी के पेट्रोल पम्प - नायरा पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर लगभग 50 फाइकस, नीम व पाल्म वृक्षों को रोपा गया। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष लायन कपिल सहगल, सचिव कमल गर्ग, पीडीजी लायन राजेन्द्र गंगवाल, लायन रामशरण अग्रवाल ,लायन डॉ भगवत बंसल, डॉ डीके बंसल , डॉ एचपी जैन , लायन अशोक रंगढ़, लायन विनय शर्मा, लायनरागिनी गंगवाल, लायन शशि अग्रवाल, जेड सी लायन  गोपिन्द्र जैन आदि लायन सदस्य व बच्चों ने उपस्थित होकर पौधा रोपण कर पुनीत कार्य किया। कार्यक्रम के संयोजक विनय शर्मा - प्रियंका शर्मा इस कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर रहे, जिनके सहयोग से ये कार्यक्रम शानदार ढंग से सम्पन्न हो सका।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129