
धमाका ग्रेट: वनों की छांव तले की सेवा, सेवानिवृत होने से पहले रोपे 51 पौधे
शिवपुरी। सरकारी सेवा फिर सेवानिवृति यह एक प्रक्रिया है। नगर के वन विभाग में सेवारत रामकुमार केवट लेखा अधीक्षक 30 जून को सेवानिवृत हुए। वनों की छांव तले उन्होंने नौकरी की इसलिए वनों का महत्व भी उन्हें खूब याद हैं। थी वजह रही कि उन्होंने सेवानिवृति के पहले 51 पौधों को ट्री गार्ड के साथ लगाया। धमाका उनके नए कदम के लिए शुभकामनाएं देता है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें