Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: ये है मध्यप्रदेश के रायसेन में 529 करोड़ की लागत से बने भोपाल-जबलपुर हाइवे Jabalpur_Bhopal Highway रोड और पुल जिसका लगभग 40 मीटर हिस्सा कुछ इस तरह ढह गया, दो दिन पहले पीएम उद्घाटित सड़क धसी जालौन में

मंगलवार, 26 जुलाई 2022

/ by Vipin Shukla Mama
भोपाल। देश में सड़कों के तेजी से हो रहे विकास में क्वालिटी को किस हद तक पलीता लगाया जा रहा है इसकी नजीर हम आपके सामने लेकर आए हैं। ये है मध्यप्रदेश के रायसेन में एक साल पहले 529 करोड़ की लागत से बने भोपाल-जबलपुर हाइवे (Jabalpur_Bhopal Highway )
का रोड और पुल जिसका लगभग 40 मीटर हिस्सा कुछ इस तरह ढह गया। बता दें की भोपाल जबलपुर नेशनल हाइवे 146 पर मण्डीदीप के कलियासोत पुल की इस सर्विस रोड़ का कुछ दिन पहले ही उद्घाटन हुआ था।
भोपाल-जबलपुर हाईवे कांड में सरकार सख्त, इंजीनियर सस्पेंड, बनाने वाली एजेंसी ब्लैक लिस्टेड
जबलपुर-भोपाल हाइवे  पर कलियासोत नदी पर बनी सड़क निपटने के मामले में सरकार ने एक इंजीनियर को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग (PWD) ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने पुल का निर्माण करने वाली एजेंसी और कंसलटेंट को ब्लैक लिस्ट कर दिया है. सरकार ने ठेकेदार को चार महीने में सड़क को अपने पैसे से फिर से बनाने को कहा है। पुल टूटने के बाद से 8 लेन वाली इस सड़क से अब केवल 4 लेन पर ही यातायात जारी रहेगा।इस बीच लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) ने कहा है कि 40 मीटर लंबी सुरक्षा दीवार खिसकने के कारण सड़क टूट गई. विभाग का कहना है कि कलियासोत डैम से छोड़े गए पानी के तेज बहाव की वजह से कारण दीवार टूट गई। सर्विस लेन में कटाव आया जिसके चलते मिट्टी धंसी और यह हादसा हो गया। यह सड़क राजधानी भोपाल को जबलपुर से जोड़ती है। नेशनल हाईवे 12 पर बने इस पुल का 40 मीटर हिस्सा गिरा है। प्रदेश सरकार ने इस मामले में इंजीनियर एसपी दुबे को निलंबित कर दिया है। यह जानकारी पीडब्लूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने दी। उनके मुताबिक इस सड़क का निर्माण करने वाली एजेंसी सीडीएस इंडिया लिमिटेड और कन्सल्टेंट थीम इंजीनियरिंग को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। सरकार ने ठेकेदार को चार महीने में धंसे पुल को दुरुस्त करने का आदेश दिया है।
Bundelkhand Expressway: 5 दिन में ही धंस गई बुंदेलखंड एक्‍सप्रेस वे की सड़क, मोदी-योगी ने किया था शुभारंभ
इधर दूसरी तरफ बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे भी दो दिन पहले धसक चुका है। बुंदेलखंड एक्‍सप्रेस वे योगी आदित्‍यनाथ सरकार के ड्रीम प्रोजेक्‍ट में शामिल है। सोशल मीडिया पर सड़क धंसने का वीडियो वायरल होने के बाद लोग घोटाले का आरोप लगा रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी स्‍वयं 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्‍सप्रेस का उद्घाटन करने जालौन आए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 16 जुलाई को जालौन के कैथेरी गांव से पूरे देश को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) की सौगात दी थी। अपने शुभारंभ के पहले हफ्ते में ही एक्सप्रेसवे की सड़क धंस गई है। सड़क पर करीब दो फीट गहरा गड्ढा हो गया, जिसमें बुधवार को एक कार फंसकर क्षतिग्रस्त हो गई। क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत के लिए जेसीबी मशीन पहुंची है। इस घटना से हड़कंप मचने के बाद अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं। सोशल मीडिया पर लोग एक्‍सप्रेस वे की गुणवत्‍ता पर भी सवाल उठा रहे हैं।
पूर्व सीएम दिग्गी का ट्वीट
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पहले बुंदेलखंड हाइवे उदघाटन के 15 दिन में ख़राब हो गया. अब मध्य प्रदेश में पुल और सड़क की हालत खराब हो गई है। यह सब एक ही तथ्य दर्शाते हैं कि निर्माण घटिया हो रहा है। गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. संबंधित ठेकेदारों पर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से मंडीदीप की तरफ जाने वाली सड़क पर कलियासोत नदी पर पुल बना है। मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र में बनी यह सड़क और पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके वीडियो वायरल हो रहे हैं।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129