शिवपुरी। नगर सरकार के लिए शहरी क्षेत्र में 13 जुलाई को मतदान होगा। गुरु पूर्णिमा के दिन नगर के लोग अपनी नगर सरकार चुनेगे। मतदान शुरू होने से पहले आज सुबह से ही कर्मचारियों ने मतदान सामग्री कब्जे में ले ली और अपने-अपने केंद्रों पर रवाना हो गए हैं। इन मतदान केंद्रों पर किसी तरह की कोई कमियां तो नहीं है। फर्नीचर से लेकर बाकी के इंतजाम पूरे हैं या नहीं, यह देखने के लिए जिला कलक्टर अक्षय कुमार सिंह एसपी राजेश सिंह चंदेल के साथ शाम 5 बजे नगर में भ्रमण के लिए निकल रहे हैं। आकस्मिक रूप से वे विभिन्न मतदान केंद्रों पर जाएंगे और पड़ताल करेंगे कि कहीं कोई कमी तो नहीं है। इसी के साथ कलेक्टर यह भी देखेंगे कि नगर के मतदाताओं को मतदाता पर्ची का वितरण किया गया है या नहीं। पूछताछ के दौरान अगर कोई कमी पाई गई तो कर्मचारियों पर गाज गिरना तय है। बता दें कि शहरी मतदान केंद्रों पर मतदान दल पहुंच चुके हैं लेकिन कुछ स्थानों पर कमियां फर्नीचर आदि मौजूद ना होने की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर ने यह निर्णय लिया है कि वे खुद मौके पर जाकर हकीकत जानेंगे और जो भी कमियां होंगी उन्हें दूर करवाएंगे और गलत पाए जाने पर दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई भी अंजाम देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें