
धमाका बड़ी खबर: मणिपुर भूस्खलन में सेना के 7 जवानों की मौत, 23 की तलाश
मणिपुर। जिरीबाम से इंफाल तक निर्माणाधीन रेलवे लाइन की सुरक्षा के लिए राज्य के नोनी जिले में तुपुल रेलवे स्टेशन के पास तैनात भारतीय सेना की 107 प्रादेशिक सेना की कंपनी के स्थान पर 29- 30 जून को भूस्खलन हुआ। हादसे में 7 सैनिकों की मौत हो गई है, और 23 जवान लापता हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। ये TA की कंपनी मणिपुर के नोनी जिले के टुपुल रेलवे स्टेशन पर, इंफाल जीरीबम के निर्माणाधीन रेलवे लाइन की सुरक्षा में तैनात थी। भारतीय सेना और असम राइफल्स की टीम द्वारा पूरी ऊर्जा के साथ बचाव अभियान चलाया जा रहा है। साइट पर उपलब्ध इंजीनियर प्लांट उपकरण को बचाव कार्यों में लगाया गया है। गुरुवार सुबह साढ़े पांच बजे तक भूस्खलन के कारण फंसे 13 लोगों को बचा लिया गया था। घायलों का इलाज नोनी आर्मी मेडिकल यूनिट में किया जा रहा है। मणिपुर में लगातार हो रही बारिश के बीच 29 और 30 जून की मध्यरात्रि नोनी जिले में भारी भूस्खलन हुआ, इसमें सेना के कई जवान और नागरिक लापता हो गये थे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें