यह लिखा है जारी किए गए पत्र में
जिला काँग्रेस कमेटी
कारण बताओ सूचना पत्र
शिवपुरी (म.प्र.)
समस्त सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्तागण नगर पालिका क्षेत्र वार्ड 1 से 39 शिवपुरी (म.प्र.)इस सूचना पत्र के जरिये आपको सूचित किया जाता है कि आपके द्वारा अपने वार्ड में कांग्रेस पक्ष से प्रत्याशी बनाये जाने हेतु आवेदन कियागया था कांग्रेस प्रत्याशी चयन समिति द्वारा आपके साथ अन्य नामों पर विचार करते हुए छान-बीन समिति की रिपोर्ट के मुताबिक वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी का चयन किया गया है आपका चयन न होने पर आपके द्वारा वार्ड में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी बनकर अधिकृत कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ पार्षद पद का चुनाव लड़ा जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के द्वारा यह आदेशित किया गया है कि ऐसे समस्त कार्यकर्ता जो अधिकृत कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ वार्ड में चुनाव लड़ रहे हैं और व्यक्तिगत तौर पर पार्टी प्रत्याशी को नुकसान पहुंचाते हुए विजय की संभावना को कमजोर कर रहे हैं उनके खिलाफ कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर सात दिवस में कारण सहित जबाब जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु सूचना पत्र भेजा जावे।अतः इस सूचना पत्र की जानकारी होने के दिनांक से सात दिवस के अंदर आप अपना लिखित जबाब कारण सहित प्रस्तुत करें, जबाब प्रस्तुत न करने की स्थिति में आपके विरुद्ध कांग्रेस अनुशासन समिति द्वारा निष्कासन की कार्यवाही की जावेगी। ( प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी के आदेशानुसार)
दि. 1.7.2022
पुनश्च :- कारण बताओ नोटिस अलग से नामजद भेजा गया है।
चंद्रकांत शर्मा
महासचिव
अध्यक्ष जी के आदेशानुसार कार्यालय प्रभारी
-
बागी होकर चुनाव लड़ रहे इन कांग्रेस कार्यकर्ताओ को थमाए पत्र
वार्ड- 37 में राजेशबिहारी पाठक
वार्ड 35 में वीरेन्द्र खटीक
वार्ड 30 में हीरालाल जाटव
वार्ड 29 में मालती कुशवाह
28 में ट्विंकल रजक
वार्ड- 2 में बाल किशन शिवहरे
वार्ड 2 में बहादुर कुशवाह
वार्ड 3 में महिमा अवस्थी
वार्ड 3 तृप्ति वर्मा
वार्ड 4 प्रमोद नामदेव
बार्ड 5 में मयंक सेन
वार्ड- 7 में गजेंद्र रावत
वार्ड 12 मनोज मंत्री
वार्ड 17 में दीपक चंपा राठौर
वार्ड 18 में राजकुमारी शर्मा
वार्ड 21 में शरीफ, नफीस कुरैशी
वार्ड 25 में छाया राजपूत
वार्ड 32 पार्वती जाटव
वार्ड 33 में वीरेन्द्रखरीक, मोहन सिंह
वार्ड 36 में शांता धाकड़

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें