शिवपुरी। कोतवाली पुलिस ने एक आठ साल की बालिका रक्षा आदिवासी की गुमशुदगी परिजनों ने लिखवाई है। बालिका आज दोपहर से लापता है, जब शाम तक नहीं मिली तो परिजन कोतवाली पहुंचे और जानकारी दी। आपको पता लगे या इसे देखा तो जानकारी दीजिए।
कोतवाली टी आई सुनील खेमरिया ने बताया की एक बालिका कुमारी रक्षा आदिवासी उम्र 8 साल दिनांक 12 /7/22 को दोपहर 2 बजे रेलवे स्टेशन के पास से पोहरी बस स्टैंड तक गई थी, बाद में यह बालिका सिद्धिविनायक हॉस्पिटल के पास तक शाम 4 बजे जाती हुई दिखी है उसके बाद इसका पता नहीं चल रहा है। उसके पिता देवेंद्र आदिवासी दिनांक 13 सात 22 की शाम को आसपास पता करने के बाद ना पता चलने पर थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बालिका का हुलिया ,रंग सावला, लंबाई 2'5 फुट दोहरा बदन ,हरे रंग की कुर्ती एवं चड्डी पहने हैं,, जिस किसी भी व्यक्ति को जानकारी मिलती है, फोटो के आधार पर कृपया थाना कोतवाली के मोबाइल नंबर 94251 15551 एवं कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 70491 01055 पर सूचित करने का कष्ट करें। धमाका के नंबर 98262 11550 पर भी आप सूचित कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें