15 व्यक्ति की टीम ने की सघन तलाश
टी आई सुनील खेमरिया ने बताया की आज सुबह 6 बजे थाने के 15 लोगों को इकट्ठा करके 4 टीमों के साथ आसपास के कुआ, तालाब, गड्डे, नाले आदि संदिग्ध स्थान चेक करवाए गए हैं लेकिन बिटिया का कोई सुराग नहीं लगा है। बता दें की 12 जुलाई को रक्षा आदिवासी उम्र 8 साल दिनांक 12 /7/22 को दोपहर 2 बजे रेलवे स्टेशन के पास से पोहरी बस स्टैंड तक गई थी, बाद में यह बालिका सिद्धिविनायक हॉस्पिटल के पास तक शाम 4 बजे जाती हुई दिखी है उसके बाद इसका पता नहीं चल रहा है। उसके पिता देवेंद्र आदिवासी दिनांक 13 सात 22 की शाम को आसपास पता करने के बाद ना पता चलने पर थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बालिका का हुलिया, रंग सावला, लंबाई 2'5 फुट दोहरा बदन, हरे रंग की कुर्ती एवं चड्डी पहने हैं, जिस किसी भी व्यक्ति को जानकारी मिलती है, फोटो के आधार पर कृपया थाना कोतवाली के मोबाइल नंबर 94251 15551 एवं कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 70491 01055 पर सूचित करने का कष्ट करें। धमाका के नंबर 98262 11550 पर भी आप सूचित कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें