शिवपुरी। नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई सांड परिवार में शोक की लहर दौड़ गई हैं। इस परिवार में स्व. श्री तेजमल जी सांड की धर्मपत्नी श्रीमति मोहिनी जी सांड का 87 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन आज हो गया है। उनकी अंतिम यात्रा कल दिनाँक 16-07-22 शनिवार को प्रातः 8 बजे निज निवास ग्वालियर बाईपास पुराना टोल टैक्स के पास शिवपुरी से निकाली जाएगी। अंतिम यात्रा ग्वालियर बाईपास से वाहन के माध्यम से मुक्तिधाम को प्रस्थान करेगी।
शोकाकुल :- यशवंत, अनिल सांड (पुत्र) संयम (पौत्र) सरदारमल, विजय, सुभाष, अशोक, नरेन्द्र, वीरेंद्र, राजेन्द्र, संजय सांड एवं समस्त सांड परिवार।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें