शिवपुरी। जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी ngo के अध्यक्ष अमित गोयल सेठ ने आज 18 भी बार ब्लड डोनेट किया। वंशिका जाटव जो 9 महीने की बच्ची है इसकी बहुत ज्यादा तबियत खराब हो जाने के कारण ब्लड की कमी आ गयी। बच्ची का हीमोग्लोबिन 3% रह गया था और picu वार्ड में एडमिड किया गया। डॉक्टर ने इस बच्ची के लिए ब्लड लिख दिया था पर ब्लड बैंक में ब्लड नही होने के कारण वंशिका जाटव को ब्लड नही मिला। जब समिति के अध्यक्ष अमित गोयल सेठ के पास कॉल आया की बच्ची को बी पॉजिटिव ब्लड की जरूरत है हम 2 दिन से परेशान है हम को ब्लड नही मिल रहा जब समिति के अध्यक्ष अमित गोयल सेठ ने खुद ही जाकर वंशिका जाटव को बी पॉजिटिव ब्लड डोनेट किया रक्तदान महादान यह देता है दूसरों को नया जीवनदान आइए आप लोग भी संकल्प लीजिए कि हम लोग भी ब्लड डोनेट करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें