शिवपुरी। जेईई एंट्रेंस एग्जाम के प्रथम चरण में नगर स्थित इंडक्टेंस कोचिंग संस्थान शंकर कॉलोनी शिवपुरी में अध्ययनरत शिवपुरी 4 होनहारों का चयन हो गया है। इन होनहारों में शिक्षाविद देवेंद्र धाकड़ के सुपुत्र मानस धाकड़ ने 98.5 फीसदी अंक हासिल कर कीर्तिमान रच डाला है, तो वहीं हर्ष गोयल ने 97.5 फीसदी, चिराग पलिया ने 96 फ़ीसदी और स्नेह आशीष आगवेकर पुत्र सिकक्षाविद अनिमेष आगवेकर ने 93 फ़ीसदी अंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। खास बात यह रही कि पहले ही टर्म में शिवपुरी नगर के यह विद्यार्थी शिवपुरी के ही इंडक्टेंस कोचिंग संस्थान में पढ़ाई करके सफल हुए हैं।
संचालक विवेक ने दी बधाई
होनहारों की इस सफलता को लेकर इंडक्टेंस कोचिंग संस्थान के संचालक विवेक श्रीवास्तव और एक्सपर्ट संतोष यादव ने उन्हें बधाई दी। कहा कि विद्यार्थियों ने बड़ा लक्ष्य हासिल करके शिवपुरी को नई पहचान दी है।
तो सीधा चयन भी संभव
इंडक्टेंस कोचिंग संस्थान के संचालक विवेक श्रीवास्तव ने कहा की अब इन चारों को एनआईटी और एआई ट्रिपल ई में स्थान मिल जाएगा। साथ ही यह एडवांस जेईई निकाल लेते हैं तो फिर सीधे आईआईटी में चयनित होंगे।
धमाका संपादक ने दी बधाई
पाठकों के प्यार और सहयोग से अच्छी और सच्ची खबरों के नंबर एक पोर्टल मामा का धमाका डॉट कॉम mamakadhamaka.com के संपादक विपिन शुक्ला ने देश के भावी भविष्य चारों होनहारों को बधाई दी है।
शिवपुरी की होनहार बिटिया प्रांजल छा गई
प्रांजल जैन पुत्री धर्मेंद्र जैन (पंचायती) पिंकी इलेक्ट्रॉनिक्स ने जी मेन्स फर्स्ट अटेम्प्ट में 98.3 फीसदी अंक प्राप्त किए। साथ ही कोमेड में भी छलांग लगाई हैं। पढ़ने में होशियार बिटिया ने इंटर में भी टॉप किया था। राजू जैन और परिजनों के साथ साथ प्रांजल को धमाका की तरफ से बधाई।
इधर इंदौर के ये होनहार रहे टॉप
इंदौर के सम्यक जैन ने तो मीशा जैन ने टॉप किया है।सम्यक जैन ने JEE मेन में बॉयज कैटेगरी में MP में टॉपर रहे हैं। सम्यक का 99.995 पर्सेटाइल जबकि मीशा 99.83 पसेंटाइल लाकर गर्ल्स कैटेगरी में MP में टॉपर रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें