इधर ADM शुक्ला को जिस विडियो को लेकर शिवपुरी से जाना पड़ा हैं वह वीडियो आप एक बार सुन लीजिए जो उन्होंने कर्मचारियों के मतपत्र कम पड़ने के बाद जब शाम को साढ़े पांच बजे कुछ प्रत्याशी उनसे मिले आइए बहस हुई तो शुक्ला ने ये बात कही थी। सुनिए।अपर कलेक्टर शिवपुरी उमेश कुमार शुक्ला के चैंबर में कुछ लोग पहुंचे थे। कहा कि लिस्ट में नाम बढ़ जाता तो अच्छा होता। इस बात पर अपर कलेक्टर शुक्ला कहने लगे कि आपने आज तक वोट डालकर क्या किया? कितने भ्रष्ट नेता पैदा किए? मैं वोट डालना और लोकतंत्र को देश की सबसे बड़ी गलती मानता हूँ। अपर कलेक्टर शुक्ला ने निकाय चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग से ठीक एक दिन पहले देर रात सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। अपर कलेक्टर के बोल लोकतंत्र के खिलाफ माने गए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें