पढ़िए क्या लिखा हैं आदेश में
मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग
मंत्रालय
/ आदेश /
क्रमांक ई-1/133/2022 /5 / एक
भोपाल, दिनांक 14 जुलाई
श्रीमती नीतू माथुर, भाप्रसे (2016), संयुक्त आयुक्त (लिटिगेशन एवं समन्वय), ग्वालियर तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, स्मार्ट सिटी, ग्वालियर (अतिरिक्त प्रभार) को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक स्थानापन्न रूप से अपर कलेक्टर, जिला शिवपुरी के पद पर पदस्थ किया जाता है।
मध्यप्रदेश के राज्यपाल के नाम से तथा आदेशानुसार
इकबाल सिंह बैंस
मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें