
धमाका डिफरेंट: गुरुपूर्णिमा पर ताज एक्सप्रेस में यात्रियों को जगह नहीं लेकिन bag के लिये seat, वो भी AC में
धौलपुर। गुरुपूर्णिमा पर ताज एक्सप्रेस में यात्रियों को जगह नहीं लेकिन bag के लिये seat, वो भी AC में ? जी हां आप सही चौक गए। जब हमको यात्रियों ने इस बात की जानकारी दी तो हमें भी लगा शायद इस यात्री ने अपने बैग का भी टिकिट ले लिया होगा और यात्रा कर रहा है! क्योंकि ट्रेन ठसाठस भरी थी, यात्री गैलरी में बैठे नजर आ रहे थे। इसी बीच जब धौलपुर आया तो सब अवाक रह गए। क्योंकि उस यात्री की seat ही नहीं थी जिस पर वह बैठा हुआ था और न किसी को bag हटा कर बैठने दे रहा था। लोगों से कह रहा था कि बिना टिकट के चले आते हैं, लेकिन राज तो धौलपुर पर जाकर तब खुला जब उस seat के valid पैसेंजर आ गये और वो भाई साहब चुपचाप bag उठाकर चलते बने। कभी कभी इस तरह के अजीब नजारे देखने मिल ही जाते हैं। सवाल ये हैं की रेल मंत्री देश में रेल सेवाओं के बेहतर संचालन के लिए प्रतिबद्ध हैं। टीटी अपनी ड्यूटी बेहतर करें यात्रियों को आरामदायक यात्रा उपलब्ध हो सके। तो आज की इस यात्रा के दौरान ताज के टीटी कहां थे जो यात्री सीट पर बैग लेकर यात्रा करता रहा। क्या कोई कारवाई होगी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें