दिल्ली। नगरीय निकाय चुनाव में ग्वालियर से कांग्रेस प्रत्याशी शोभा सिकरवार ने बीजेपी प्रत्याशी सुमन शर्मा को 28,805 वोटों से हराया है। इस पर कांग्रेस नेताओं ने द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कटाक्ष किया है।
कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने लिखा कि “BJP ने Tiger खरीदा था! नतीजन, 57 वर्षों बाद ग्वालियर का अपना गढ़ भी BJP गंवा बैठी। संवेदनाएं!” इसके साथ ही श्रीनिवास ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया कह रहे हैं कि ‘मैं कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह को कहना चाहता हूं कि टाइगर अभी जिंदा है।’
इधर शिवराज बोले असली टाइगर तो इधर बैठा है
टाइगर की बात हुई तो मंगलवार को भोपाल में चाय पर चर्चा के दौरान सीएम शिवराज ने मंच से कहा असली टाइगर तो इधर बैठा है, जिसे लेकर आज दिन भर टाइगर को द ग्रेट सिंधिया से जोड़कर लोग बात करते रहे। बता दें की टाइगर अभी जिंदा हैं इस डायलॉग से द ग्रेट सिंधिया चर्चाओं में रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें