
धमाका अलर्ट:सड़क वाहन चालकों रहिए सतर्क, रेलवे अंडर ब्रिज में भरा हो पानी तो नहीं कीजिए पार
भोपाल। पश्चिम मध्य रेल,भोपाल मण्डल ने सड़क वाहन चालको से अपील करते हुए कहा हैं की प्रदेश में सभी जगह लगातार बारिश हो रही हैं।ऐसे में रेलवे के अंडर ब्रिज में पानी भर जाता हैं, इससे बचने के लिए सावधानी बरतनी होगी। अगर पानी हो तो वाहन हरगिज प्रवेश न करें। बता दें कि भोपाल रेल मंडल क्षेत्र के भोपाल, होशंगाबाद, शाजापुर, रायसेन, सिहोर, शिवपुरी आदि जिलों में हो रही वर्षा के कारण जगह-जगह पर रेल लाइन के पार जाने-आने के लिए बनाए गए अंडर पास (LHS) में पानी भर रहा है। मंडल रेल प्रशासन द्वारा पम्प लगाकर पानी के निकासी की व्यवस्था की गई है, लेकिन लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण रेलवे द्वारा पंप से पानी निकासी के बावजूद चारों ओर से पानी का भराव हो रहा है। भोपाल मंडल ने पानी की त्वरित निकासी के लिए कई अंडर पासों में स्वचालित विद्युत पंप लगाये हैं। साथ ही पानी के बहाव के लिए नालियों को चौड़ा किया गया है। जहां विद्युत आपूर्ति नहीं है वहाँ डीज़ल पम्प से पानी निकासी की जा रही है।मंडल रेल प्रबंधक श्री सौरभ बंदोपाध्याय ने मंडल के इंजीनियरों को सभी अंडर पासों पर लगातार पैनी निगाह रखने को कहा है और यह सुनिश्चित करने को कहा है कि लगातार पानी जमा होने को किसी भी तरह रोका जाये। साथ ही सड़क वाहन चालकों से अपील की है कि ऐसे समय में रेलवे पुलिया (अंडर पास) से निकलते समय सावधानी रखें और अंडर पास से वाहन निकालने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि पानी से होकर वाहन निकल सकता है या नहीं। अक्सर पानी कम दिखता हैं लेकिन बीच में गहरा होता है यदि ऐसा लगे कि वाहन नहीं निकल सकता है तो अपने वाहन रेलवे पुलिया से न निकालें। पानी के निकासी के लिए मंडल रेल प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था के साथ-साथ आप स्वयं सतर्क रहें, जिससे कि कोई असुविधा न हो।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें