भोपाल। सीएम शिवराज सिंह की सरकार ने नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा का संकल्प पत्र जारी कर दिया हैं। जिसमें कई बड़े वादे शामिल हैं। क्या कुछ होगा देखिए एक नजर।
सबसे पहले संकल्प दोहराया है कि फुटपाथ पर सामान बेचने वालों के लिए हॉकर्स कॉर्नर की व्यवस्था होगी। शहर के छोटे व्यवसायी, चाय की दुकान वाले, पान की गुमठी वाले, जूते पॉलिश करने वाले, अलग-अलग सामान बेचने वाले, कपड़ा धोने वाले, कपड़ा सिलने वाले, इन सबके लिए शहर के दिल में स्थान होगा। इन सबका काम धंधा चालू रहे, इसलिए स्ट्रीट वेंडर योजना से लोन भी मिलेगा और काम के लिए स्थान भी सुरक्षित होगा। साथ ही 21 हजार करोड़ रुपए हम नगरा के विकास क लिए आने वाले समय में खर्च करेंगे। शहर की सड़कें, ड्रेनेज और सीवेज सिस्टम सुधारेंगे, साफ पानी हर घर को मिलेगा। हर शहर में बेहतर ट्रैफिक सिस्टम पर भी काम करेंगे। शहर में सुंदर उद्यान होंगे। पौधे लगाने के स्थान होंगे। इतना ही नहीं शहर रोजगार के इंजन बनेंगे। लघु और कुटीर उद्योग का जाल बिछेगा। बड़े उद्योग भी लाएंगे। इंक्यूबेशन सेंटर भी बनाएंगे। स्टार्टअप को बढ़ावा देंगे। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत मप्र के बेटे-बेटियों को उद्योगपति बनाने के लिए पैसा देंगे। इसकी गारंटी मप्र सरकार लेगी। गरीबों को स्थान देने के लिए माफिया से खाली कराई गई जमीन दी जाएगी। साथ ही महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप अब शहरों में भी काम करेंगे। गरीब के लिए शहर के दिल में स्थान होगा। गरीबों के लिए मकान, राशन निशुल्क मिल ही रहा है। जो पात्र हैं, जिनके नाम नहीं जुड़े हैं, उनके नाम जोड़े जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें