
धमाका ग्रेट: श्री वेद व्यास जी और मां सरस्वती पूजन के साथ स्कूल में मनी गुरुपूर्णिमा
खनियाधाना। नगर के ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल में आज गुरुपूर्णिमा का त्योहार मनाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में नगर के गणमान्य पत्रकार बृजेंद्र चौबे, मयंक सिंघई, सचिन मोदी मौजूद रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ श्री वेद व्यास जी और मां सरस्वती की पूजन एवम पुष्प अर्पित करके किया गया उसके उपरांत अथितियो का स्वागत माल्यार्पण से किया गया।इसके उपरांत नन्हे मुन्ने बच्चो के द्वारा गुरुयो के लिए कविता पाठ किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सचिन मोदी और बृजेंद्र चौबे द्वारा गुरुओं का जीवन में क्या महत्व है और गुरु हमे कैसे अपने जीवन जीने की कला सिखातेहै ये बच्चो को बताया गया।ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल महोदय अरविंद वत्सल द्वारा बच्चो को बताया गया कि मां बाप हमारे सबसे पहले गुरु है जो हमे जीवन में आगे बड़ने की कला सिखाते है उनके द्वारा बताया गया कि जिन लोगो के द्वारा हमे अच्छी बातो की सीख मिले बो सब हमारे गुरु है ,हमे अपने प्रथम गुरु मां पिता के रोज पैर छू के आशीर्वाद लेना चाहिए।कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के अलावा,डायरेक्टर आनंद जैन ,आशीष जैन, समस्त टीचर,नन्हे मुन्ने बच्चे और पालकगण मौजूद रहे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें