भोपाल। राज्य शासन के वाणिज्य विभाग ने आज मयखाने के अधिकारियों के तबादले कर दिए। इस क्रम में निम्नांकित सहायक जिला आबकारी अधिकारियों को समान सेवा शर्तो एवं निबंधनों पर प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से आगामी आदेश पर्यन्त प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी के रूप में अस्थायी रूप से पदस्थ किया है।
इस क्रम में श्री विजय कुमार चौधरी सहायक जिला आबकारी अधिकारी मुख्यालय ग्वालियर को अब जिला आबकारी अधिकारी जिला निवाडी बनाया गया हैं।
सुश्री सावित्री भगत प्रभारी अधिकारी विदेशी मदिरा भाण्डागार शहडोल को अब जिला आबकारी अधिकारी जिला अनूपपुर।
श्री रवीन्द्र खरे, सहायक जिला आबकारी अधिकारी, उड़नदस्ता जबलपुर को अब
प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी जिला दमोह।
इसी तरह श्रीमती सीमा सक्सेना सहायक जिला आबकारी अधिकारी ग्वालियर को प्रभारी जिला आबकारी मुख्यालय अधिकारी जिला श्योपुर। एवम श्री गुरु प्रसाद केवट सहायक जिला आबकारी अधिकारी जिला कटनी को
प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी, जिला अशोकनगर तैनात किया गया हैं।
-
कुर्मी भोपाल
राज्य शासन ने श्री राकेश कुर्मी, जिला आबकारी अधिकारी, मुख्यालय ग्वालियर को प्रशासकीय आधार पर समान सामर्थ्य सेवा शर्तों एवं निबंधनों पर आगामी आदेश तक प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त जिला भोपाल के पद पर पदस्थ किया हैं।
-
अजय शर्मा जरा हट के भोपाल
राज्य शासन ने श्री अजय शर्मा, सहायक आबकारी आयुक्त, जिला भोपाल को समान सेवा शर्तों एवं निबंधनों पर प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से आगामी आदेश पर्यन्त प्रभारी उपायुक्त आबकारी, संभागीय उडनदस्ता भोपाल के रिक्त पद पर अस्थायी रूप से पदस्थ किया है।
-
वंदना पांडेय देवास की डीईओ
राज्य शासन ने श्रीमती वंदना पाण्डेय, जिला

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें