
हर्षोल्लास से किया गया वन महोत्सव का शुभारंभ
शिवपुरी। नगर के शिवपुरी पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से वन महोत्सव का शुभारंभ किया गया। प्रकृति में वृक्षों का सबसे बड़ा योगदान है। इस कथन को समझाते हुए शिवपुरी के जाने-माने स्कूल शिवपुरी पब्लिक स्कूल में वन महोत्सव का शुभारंभ किया गया। वन महोत्सव के अवसर स्कूल के संचालक अशोक ठाकुर एवं स्कूल की प्राचार्य श्रीमती कीर्ति गाला के निर्देशन में पौधारोपण किया गया। साथ ही साथ स्कूल संचालक अशोक ठाकुर ने विद्यार्थियों को वृक्षों के महत्व को बताते हुए कहा कि हर वर्ष हम अपने विद्यालय में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करते हैं. इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए जुलाई महीने में ही 101 वृक्षों को रोपित करने का लक्ष्य बनाया है। रोचक बात तो यह है कि इस वन महोत्सव में विद्याथियों द्वारा पौधारोपण के साथ-साथ कविता पाठ और भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें