शिवपुरी। आज बदलते परिवेश में हमारी पुरानी संस्कृति समाप्त होती जा रही है, उन्हें आज यह देखकर बहुत खुशी हुई कि अग्रवाल समाज की महिलाओं ने आज भी अपनी संस्कृति को बरकरार रखा है। यह बात अग्रवाल आदर्श महिला संगठन की अध्यक्ष रेनू सिंघल ने हरियाली तीज उत्सव के अवसर पर कही। संगठन द्धारा हरियाली तीज उत्सव पटेल पार्क में मनाया गया।
इस अवसर पर रेनू सिंघल ने सभी महिलाओं को तीज की बधाई दी। अग्रवाल आदर्श मातृशक्ति ने सभी से पौधा लगाने का आग्रह किया व धरती को हरा भरा बनाने की अपील की और कहा कि वृक्ष हैं तभी सांसे हैं, आने वाली पीढ़ी को हमें विरासत में खुशहाल जिंदगी देकर जाना है तो हमें पौधे लगाना बहुत जरूरी है। इसके बाद अंताक्षरी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 15 मेंबर की टीम बनाई गईजिसमें दीवाने, परवाने व
मस्तानी तीन टीमें थी। प्रतियोगिता में परवाने ने बाजी मारी। मिसेज हरियाली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मीना जैन विजेता
रहीं। पंचवटी गेम में प्रतिमा गर्ग, खेले संंग सखियों के संग में रूबी अग्रवाल, ममता सिंघल ने बाजी मारी। इस मौकेपर अग्रवाल आदर्श महिला संगठन ने पटेल पार्क में टेबल फैन दिया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष रेनू सिंघल के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुमन मंगल, महामंत्री ऊषा मंगल, सह मंत्री माधवी अग्रवाल,कोषाध्यक्ष सुषमा अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष दीपा अग्रवाल, अंजू मित्तल, मीडिया प्रभारी बबली अग्रवाल, रिश्म अग्रवाल, सलाहकार मंत्री संगीता जैन सहित समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में अशोक अग्रवाल ने आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें