शिवपुरी। मध्यप्रदेश लेखक संघ इकाई शिवपुरी के उपाध्यक्ष गोविन्द श्रीवास्तव अनुज का चयन, मध्यप्रदेश लेखक संघ भोपाल के प्रतिष्ठित "हरिओम शरण चौबे गीतकार सम्मान " हेतु किया गया है।गोविन्द श्रीवास्तव अनुज, श्रृंगार गीतों के सशक्त हस्ताक्षर रहे हैं और समसामयिक विषयों पर उनके गीत चर्चित हैं । श्री अनुज की अनेक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं जो प्रशंसित हैं ।
संघ के कार्यकारिणी सदस्य विजय भार्गव, राकेश सिंह, डा संजय शाक्य, राधामोहन समाधिया, प्रकाश चंद सेठ, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव, दिनेश वशिष्ठ, कोषाध्यक्ष, म.प्र.लेखक संघ, इकाई शिवपुरी ने बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें