शिवपुरी एवं गायत्री परिवार ट्रस्ट शिवपुरी के तत्वावधान में यह आयोजन किया गया। जिसमें 97 रोगियों का परीक्षण डाँ रत्नेश जैन मेडिकल स्पेशलिस्ट, डाँ पीके खरे सर्जिकल स्पेशलिस्ट, डॉक्टर दिनेश अग्रवाल नेत्र चिकित्सक, डॉक्टर अक्षता श्रीवास्तव दंत रोग चिकित्सक द्वारा किया गया। शिविर में नेत्र रोगी 30, डायबिटीज नये रोगी 05, ब्लड प्रेशर 30 हड्डी कमजोर 40, मोटापा 26, चर्मरोगी 23 एवं 27 दंत रोगियों का परीक्षण किया गया. समस्त रोगियों को समुचित चिकित्सकीय, परामर्श दिया गया. तथागत् फाउण्डेशन शिवपुरी केसंस्थापक एवं समाज सेवीआलोक एम इन्दोरिया, अखिल विश्व गायत्री परिवार शिवपुरी के समन्वयक डाँ पीके खरे, मुख्य ट्रस्टी अनिल रावत एवं राजेन्द्र राठौर, राजेंद्र से ठ,द्वारा डॉक्टर रत्नेश जैन, डाँ दिनेश अग्रवाल का शाल श्री फल भेंट कर सम्मानित किया गया योगाचार्य मुरारी लाल कुशवाहा रफीकजी,डाँ अक्षता श्री वास्तव, संजय शाक्य उत्तरा तिवारी, सागर परिहार का पुष्पहारों से स्वागत एवं सम्मानित किया गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें