शिवपुरी। जिला न्यायालय में गुरुवार 14 जुलाई 2022 को उज्जैन से किसी प्रकरण में पैरवी करने शिवपुरी आये एक अभिभाषक का बैग कोर्ट परिसर से अचानक गुम हो गया। जिसमें नकद रुपयों के अलावा उसी केस से संबंधित दस्तावेज रखे हुए थे। जैसे ही बैग गुम हुआ, खलबली मच गई। नतीजे में जिला अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों ने शिवपुरी पुलिस के कोर्ट में तैनात स्टाफ को जानकारी दी तो उन्होंने उक्त बैग तत्काल ढूंढ निकाला, जब उक्त पुलिसकर्मियों को इनाम देने की बात कही तो उन्होंने लेने से इंकार किया और कहा की यह उनकी ड्यूटी हैं। जिस पर जिला अभिभाषक संघ, शिवपुरी ने उन पुलिसकर्मियों की तारीफ की। जानकारी के अनुसार आज दिनांक 14.07.2022 को शिवपुरी जिला न्यायालय में प्रकरण की पैरवी हेतु वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश भार्गव अपने सहयोगी अधिवक्ता एवं पक्षकार के साथ न्यायालय शिवपुरी में उपस्थित हुये थे। इस दौरान श्री राजेश भार्गव एडवोकेट का एक बैग न्यायालय परिसर में गुम हो गया। जिसकी सूचना न्यायालय परिसर में सुरक्षा हेतु ड्यूटी पर तैनात ए.एस.आई. मुकेश ढोडी एवं प्रधान आरक्षक 526 ब्रह्मस्वरूप शर्मा, प्रधान आरक्षक 325 महेश कुमार शर्मा, प्रधान आरक्षक 819 देवपाल प्रधान तथा प्रधान आरक्षक 469 उदय कुमार को दी गई जिसके पश्चात उक्त पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुये उज्जैन से आये अभिभाषक का बैग डूंढकर उन्हें सौप दिया। उक्त बैग में 37,000 /- रुपये नगद एवं कुछ महत्वपूर्ण प्रकरण संबंधी दस्तावेज मौजूद थे। बाद में जब अधिवक्ता भार्गव द्वारा सुरक्षा कर्मीयो को इनाम के रूप में राशि देने का प्रयास किया गया तो पुलिस कर्मियों ने कोई राशि प्राप्त न करते हुये उक्त कार्य को अपना कर्त्तव्य बताया। दरअसल इसी को लेकर जिला अभिभाषक संघ शिवपुरी के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र समाधियां ने कहा की यह न सिर्फ संघ की छवि बल्कि शिवपुरी पुलिस प्रशासन की छवि बरकरार रखने वाला सराहनीय कदम हैं, इसलिए जिला अभिभाषक संघ शिवपुरी उक्त पुलिसकर्मियों की प्रशंसा कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें